MENU

टोल सुधार काम कैसे करता है ?

टोल सुधार एप्लीकेशन टोल पर कटे हुए अतिरिक्त शुल्कों का पता लगाने के लिए टोल टैक्स काटने पर आये हुए SMS की जांच कर के दो ट्रांसेक्शन के बीच के समय के आधार पर काम करती है |

उदाहरण के लिए मान लीजिये की 3 बजे निनोरा टोल पर आपने फास्टटैग से टोल टैक्स दिया , अगला टोल बरोली जो की 36 किलोमीटर दूर है, वहां पर अगले 60 मिनट में कोई टोल नहीं लगना चाहिए। यदि बरोली टोल द्वारा इस अवधि में अतिरिक्त शुल्क कटा जाता है तो वह अमान्य शुल्क है, हमारी एप्लीकेशन SMS के माध्यम से पता कर के आपको उस अतिरिक्त शुल्क की जानकारी  देती है | वापस लौटते वक़्त भी इसी प्रक्रिया से बरोली पर लगा हुआ टोल अगर निनोरा पर वापस 60 मिनट में कटा तो हमारी एप्लीकेशन उसे अमान्य शुल्क की श्रेणी में मानेगी |

टोल सुधार का उपयोग केसे करे?

  • इस एप्लीकेशन को ठीक से उपयोग कर ने के लिए अपने व्हीकल का रजिस्ट्रेशन नंबर बिना किसी स्पेस के और जिस बैंक से आपका फास्टटैग अकाउंट जुड़ा हुआ है उससे चुने.
  • अब आप के ​सन्देश पढ़ने की अनुमति दे और जल्द ही आपको आपके त्रुटि वाले ट्रांसक्शन आपको दिखने लगते है
Download Now

सामान्य प्रश्न

टोल सुधार एप ​आपका किस तरह से सहयोग करेगा ?

हम यह दावा नहीं कर रहे हैं कि आपको रिफंड मिल जाएगा या हम आपकी ओर से अधिकारियों को सूचित करेंगे। हम केवल एक रिपोर्ट साझा करेंगे जो टोल बूथ पर सभी धोखाधड़ी शुल्कों की गणना और ट्रैक करने में आपकी सहायता करेगी। आप किसी भी समय रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं और संबंधित अधिकारियों के साथ अपने स्तर पर गलत तरीके से काटी गई राशि की वापसी के लिए आवेदन/दावा कर सकते हैं।

रिपोर्ट की सहायता से कहाँ या कैसे शिकायत करें ?
  • रिपोर्ट लेने के बाद आप टोल बूथ पर जाएं और वहां के किसी भी अधिकारी से संपर्क करें |
ऐप के काम न करने की स्थिति में क्या करें ?

यदि ऐप काम नहीं करता है तो आप हमें info@mrsoftwares.in पर ईमेल कर सकते हैं |

Open chat
Hello
Can we help you?